Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रूस का सीरिया पर अपना रुख बदलने से इंकार

russia refused to change its stand on syria

22 जून 2012

मास्को। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की ओर से हाल ही में दी गई एक टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि सीरिया पर उसका रुख पहले की तरह है। कैमरन ने कहा था कि रूस ने सीरिया पर अपना रुख बदला है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक लावरोव ने ईको मोसक्वी रेडियो से गुरुवार को कहा कि इस तरह के ऊंचे पद पर पदस्थ एक राजनेता की ओर से इस तरह की टिप्पणियां दिया जाना अनुपयुक्त है।

कैमरन ने मेक्सिको के लास कैबोस में आयोजति जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। कैमरन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति पुतिन असद को सीरिया का प्रमुख नहीं बनाए रखना चाहते और उनका यह कदम स्वागत योग्य है।

दूसरी ओर लावरोव ने कहा है कि नेताओं को उनके बीच होने वाली बातचीत का इस तरह अर्थ नहीं निकालना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मास्को ने सीरिया पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैठक में वहां की प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के बीच सम्भावित बातचीत का समर्थन किया था लेकिन बाहर से उन पर कोई समझौता थोपे जाने का विरोध किया था।


 

More from: Videsh
31388

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020